एक बहुत ही प्रचलित मुहावरा है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय...दुनिया को सबसे बुलंद लोकतंत्र बताने वाला अमेरिका... दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अमेरिका...दुनिया का सबसे बड़ा मिलिट्री पॉवर अमेरिका...दुनिया में हथियार सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा सौदागर अमेरिका...तो ये ही अमेरिका आज जो सबसे ज्यादा परेशान है वो है अपने ही लोगों से... कारण अमेरिका में आपस में गोलियां चलाई जा रही हैं तो सुनिए हमारा ये स्पेशल शो अमेरिका का रक्त चरित्र सिर्फ Podacst24 आवाज सबकी पर।