Listen

Description

लंबे समय के बाद (Monika O My Darling) 11 नवंबर 2022 को  OTT प्लेटफार्म नेटफ़्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ हो चुकी है। असल में इस  फ़िल्म का ज़िक्र (NETFLIX) ने  29 अगस्त को (Films Day) के ज़रिए अपने आनी वाली सभी फिल्मों के साथ किया था, इस फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों को इस फ़िल्म का इंतज़ार था। फ़िल्म में मुख्य किरदार राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और अकांक्षा रंजन कपूर ने निभाया है। सुनिए आकांशा रंजन कपूर के साथ यह  EXCLUSIVE INTERVIEW  PODCAST 24 AWAAZ SABKI  पर। 

Support the show