क्या माधुरी दीक्षित का शादी का रिश्ता सुरेश वाडकर के घर गया था… सुरेश वारकर 80 के दशक के नामचीन सिंगर थे उस वक़्त माधुरी दीक्षित बहुत दुबली-पतली थीं इसलिए सुरेश ने रिश्ता मना कर दिया लेकिन इसकी सच्चाई क्या थी इसका खुलासा कुछ ही दिन पहले सुरेश वाडकर ने किया सुनिए सिर्फ़ podcast24 आवाज़ सबकी पर।