साल 2003 में सलमान खान की फिल्म आई थी तेरे नाम...तो जब इस फिल्म को देखकर लोग सिनेमा हॉल से बाहर आए तो लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि ये तो सलमान खान की रियल लाइफ की कहानी लग रही है...तो आज 20 साल बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उस वक्त फिल्म करते वक्त सलमान खोए-खोए रहते थे और बहुत कम बोलते थे तो ऐसा क्यों सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।