URI फिल्म से जाने जाने वाले विक्की कौशल शायद आर्मी यूनिफॉर्म के लिए ही बने हैं क्योंकि वे Meghna Gulzar की Sam Bahadur फिल्म में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक कर रहे हैं और बहुत शानदार तरीके से अपना किरदार को दिखाते हुए नज़र आ रहे है | फिल्म के ट्रेलर से ही समझ आ गया कि एक्टिंग बहुत कमाल की है... तो क्या है इस फिल्म की खासियत सुनिए सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।