अगर हम ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करे तो हम अपने जीवन की और इन्वेस्टमेंट दुनिया की, हर कठिनाई का सामना कर सकते हैं।
'ब्रह्मास्त्र' एक ऐसा हथियार है जिसकी मदद से आप कोई भी युद्ध/ लड़ाई जीत सकते हैं | ज्ञान ही असली ब्रह्मास्त्र होता ह। इस एडलवाइस मनी कनेक्ट पॉडकास्ट में हम श्री राम और इन्वेस्टमेंट में 'ब्रह्मास्त्र' के प्रयोग सुनेंगे।
कहानी है संक्षेप
१) प्रभु श्रीराम ज्ञान की अहमियत को अच्छी तरह समझते थे, और वह जानते थे कि हम हर इंसान से कुछ-न-कुछ जरूर सीख सकते हैं। इसलिए प्रभु श्रीराम ने लक्ष्मण जी को कहा कि वह रावण के पास जाकर इस संसार के बारे में थोड़ा ज्ञान हासिल करें।
२) रावण ने लक्ष्मणजी को यह सिखाया कि इंसान को किसी भी शुभ काम को तुरंत पूरा करना चाहिए, जबकि अशुभ काम में कभी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
३) यह बात इन्वेस्टमेंट पर भी लागू होती है। हमें अपनी इन्वेस्टमेंट या फाइनेंसियल प्लानिंग जर्नी शुरू करने में देरी नहीं करनी चाहिए।
४) इसके बाद, रावण ने लक्ष्मणजी को सिखाया कि हमें अपने किसी भी दुश्मन को कभी कम नहीं समझना चाहिए।
५) बस इस ही तरह हमें इक्विटी बाजार के उतार चढ़ाव या वोलैटिलिटी को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। बल्कि हमें ऐसे इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे हम मार्केट वोलैटिलिटी का असर कम कर सकें।
६) रावण ने यह भी बताया कि हमें अपनी ज़िंदगी की निजी बातें किसी और को नहीं बतानी चाहिए।
७) ठीक इसी तरह, हमें अपनी इन्वेस्टमेंट्स सिर्फ अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से ही डिस्कस करनी चाहिए और उसकी एडवाइस सुननी चाहिए।
यह कहानी और इस ही तरह की और रामायण की कहानिया आप एडलवाइस म्यूच्यूअल फण्ड के मनी कनेक्ट पॉडकास्ट पर सुन सकते हैं।यह पॉडकास्ट एडलवाइस म्यूच्यूअल फण्ड के वेबसाइट, स्पोर्टिफाई, गूगल पॉडकास्ट या एप्पल पॉडकास्ट पर भी सुन सकते हैं।