इस एडिलवाइस म्यूच्यूअल फंड के मनी कनेक्ट पॉडकास्ट में हम सीखेंगे की हम कैसे कुछ गलतियां सुधार कर अपना निवेश का सफर सुहाना कर सकते हैं। राधिका गुप्ताजी और विनायक सप्रेजी इस विषय पर चर्चा करेंगे|
अक्सर ऐसा होता है की हमारा निवेश का अनुभव अच्छा नहीं होता। हम इस अनुभव का दोष बाहरी कारणों को देते हैं। लेकिन, हमें देखना चाहिए की हम क्या गलतियां कर रहें हैं ओर हम कैसे इन गलतियों को सुधार कर अपना अनुभव बेहतर कर सकते हैं। तो चलिए, समझते हैं की ये गलतियां क्या होती हैं और इनको हम कैसे सुधार सकते हैं।
विशेष सीख
१) सबसे पहले तो हमें अनुशासन का मूल्य समझना चाहिए । सेहत और धन, दोनो बनाने के लिए अनुशासन अत्यंत ज़रूरी होता है।
२) इन्वेस्टर्स अक्सर हर चीज़ का परिनाम तुरंत चाहते हैं । लेकिन इन्वेस्टर्स को धैर्य से काम लेना चाहिए और इंवेस्टमेंट्स को बढ़ने का मौका देना चाहिए।
३) अक्सर ऐसा होता है की इन्वेस्टर्स कम से कम इन्वेस्टमेंट से ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न की उम्मीद करते हैं। कई इन्वेस्टर्स पूछते हैं की मिनिमम इन्वेस्टमेंट क्या है और सिर्फ उतना ही पैसा इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन, इन्वेस्टमेंट एक अच्छी आदत है और इन्वेस्टर्स को अपने फिनैंशल स्थिति देख कर ज़्यादा से ज़्यादा पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।
४) भरोसा अच्छी बात होती है लेकिन हर क्रेडेंशियल वाले व्यक्ति की एडवाइस सुन्ना हानिकारक हो सकता है। बिना सोचे समझे इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए और हमेशा फिनैंशल एडवाइजर से ही एडवाइस लेनी चाहिए।
ऐसे अनेक दिलचस्प पॉडकास्ट आप एडिलवाइस म्यूच्यूअल फंड के मनी कनेक्ट पॉडकास्ट पर सुन सकते हैं। यह पॉडकास्ट एडिलवाइस म्यूच्यूअल फंड के वेबसाइट, स्पॉटीफाई, एप्पल पॉडकास्ट और गूगल पॉडकास्ट पर उपलब्ध है। हमें आशा है की यह पॉडकास्ट आपको दिलचस्प लगा।