Listen

Description

World Day Of War Orphans 2021: जानें क्यों मनाया जाता है युद्ध अनाथों का विश्व दिवस? क्या है इसका इतिहास? जरा याद कीजिए उन हजारों बच्चों की जिनके परिवार बहशी जंग के शिकार हो गए. उन बच्चों का क्या कसूर था कि खेलने-कूदने की उम्र में उन्हें अनाथ कर दिया गया. मां-बाप के प्यार से महरूम कर दिया गया. दुनियाभर में ऐसे बच्चों की तादाद लाखों में हैं. ऐसे ही लाखों बच्चों की याद बनाए रखने के लिए और दुनिया को जंग की कीमत समझाने के लिए हर साल 6 जनवरी को World Day of War Orphans माने युद्ध अनाथों का विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन उन बच्चों को याद करने का उद्देश्य है और युद्ध की छाया को कम करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जिम्मेदारी याद दिलाता है ताकि कोई भी युद्ध के कारण अनाथ न हो।

---

This episode is sponsored by
· Anchor: The easiest way to make a podcast. https://anchor.fm/app