गूगल अब अपनी फ़ोटोज़ सर्विस में आपको सिर्फ 15 GB का ही फ्री स्पेस देगा और ज़्यादा स्पेस के लिए 1 जून 2021 से आपसे चार्ज करेगा. तो अपने डेटा का बैकअप कैसे कर लें, क्या आपको गूगल से और स्पेस ख़रीद लेना चाहिए या किसी और क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा. क्लाउड स्टोरेज की क्या परेशानियां हैं. स्टोरेज के बेहतर ऑप्शंस क्या हैं? इसी पर 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में बात कर रहे हैं हमारे टेक एक्सपर्ट पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद.