Listen

Description

Samsung, Vivo, Apple, iQoo, OPPO, Xiaomi, One Plus, Tecno, Infinix, POCO - इन 10 ब्रांड्स का देश की स्मार्टफोन मार्किट पर 92 फ़ीसदी कब्ज़ा है. हर साल ये ब्रांड्स फ्लैगशिप, मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट में स्मार्टफोन लांच करते है. और पूरे साल हम सबका मालिक Tech में लॉन्च हुए हर ब्रैंड्स के सभी स्मार्टफोन्स का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस आपको बताते भी रहे है. तो खत्म होते इस साल में हमने सोचा कि क्यों न बात की जाये उन बेस्ट स्मार्टफोन्स की जो इस साल लॉन्च हुए है. Techie मानस, अमन और नंदिनी ने हर प्राइस केटेगरी के स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा, हार्डवेयर, स्पीड और बाकी सभी पहलुओं को बारीकी से परखा है. तो इनके हिसाब से फ्लैगशिप, मिड रेंज और एंट्री लेवल केटेगरी के इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स कौन-कौन से है, सुनिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में.