Listen

Description

वर्ल्डवाइड वेब की तीसरी जनरेशन को वेब 3.0 कहा जा रहा है. ये टर्म इन दिनों बड़ी चर्चा में और कहा जा रहा है कि इसमें इंटरनेट से जुड़ी अथाह संभावनाएं खुलेंगी, तो वेब 3.0 में यूज़र्स क्या-क्या कर सकेंगे. जैक डोर्सी, एलन मस्क जैसे टेक्नोलॉजी के दिग्गज इसके ख़िलाफ़ क्यों हैं. सुनिए 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.