भारत में 5G की टेस्टिंग शुरू हो गई है. बजट में घोषणा भी कर दी गई है कि इसे अगले दो सालों में पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा. हालांकि इसकी वजह से टेक्नोलॉजी से जुड़ी चिंताएं भी हैं क्या उनका निदान भारत के पास है? 5G लाने में हो रही देरी के कारण क्या हैं? क्या 5G डेटा के दाम बहुत ज्यादा होंगे? ऐसे कई सवालों पर इस एपिसोड में सिमरन श्रीवास्तव बार कर रही हैं मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी के साथ.