Listen

Description

Elon Musk के Twitter को खरीदने की पहले हाँ, फिर ना और अब फिर से हाँ के बाद एक रिपोर्ट का दावा है की Twitter को खरीदने के बाद Musk कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को बाहर कर कर देंगे, Asus के फोल्डेबल स्क्रीन लैपटॉप ने "Our Devices" सेगमेंट में क्यों बाज़ी मारी और GrowthX फाउंडर अभिषेक को क्यों लगता है कि UPI ने टॉफ़ी बिज़नेस को नुकसान पहुंचाया। सुनिए सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में मानस तिवारी, आश्री खंडेलवाल और अमन रशीद के साथ.