Battlegrounds Mobile India के अर्ली वर्जन को ही 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. तो कैसा रहा इसे खेलने का एक्सपीरियंस और PUBG से लेकर अब तक क्या-क्या बदल गया है? साथी हीऑफ़िशियल लॉन्च से पहले ही इसके चीन के सर्वर पर डेटा भेजने की बात सामने आ गई है, तो क्या ये भी बैन हो जाएगा? इन्हीं मसलों पर बात कर रहे हैं टेक एक्सपर्ट्स मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और पावनी जैन.
प्रड्यूसर: अमन गुप्ता