इन दिनों लोगों के बीच बातचीत या अपनी बात रखने के लिए लाइव ऑडियो चैट रूम्स बहुत पॉपुलर हो रहे हैं, तो इसमें क्या ख़ास है. इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का भविष्य क्या है? और कौन सी कंपनियां इस तरह के फ़ीचर्स लाने पर काम कर रही हैं. जानिए 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद के साथ.