आपने अक्सर ऐसे वीडियोज़ देखें होंगे जिनमें कोई शख़्स कुछ बात कहता हुआ दिखता है लेकिन उसने असल में वो बात नहीं कही होती. अंदाज भी ऐसा कि धोखा हो जाए. इस टेक्नोलॉजी को कहते हैं डीप फे़क (Deepfake), तो कैसे इन वीडियोज़ को बनाया जाता है? कैसे पहचानें की कोई वीडियो असली है या उसमें डीपफ़ेक ज़रिए छेड़छाड़ हुई है. सुनिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.