Elon Musk ने Twitter के साथ डील से अपना हाथ पीछे खींच लिया है. Musk के इस फैसले के बाद ट्विटर ने उन पर केस कर दिया है. Musk ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदने वाले थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ट्विटर के साथ सौदा रद्द कर दिया और इसके बाद अब ट्विटर का क्या होगा, 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहें है मुंज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव.