Listen

Description

Social Media तो हम सब इस्तेमाल करते है लेकिन वहाँ हो रही हैकिंग से हम सब अनजान हैं. आपका डेटा कहाँ-कहाँ जा रहा है, उसकी जानकारी रखना और उसको कंट्रोल करना आपकी जिम्मेदारी है. Social Media Hacking से जुड़ी ज़रूरी बातें जानने के लिए सुनिए 'सबका मालिक Tech' का ये एपिसोड, मुन्ज़िर अहमद और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.