Listen

Description

Apple ने iOS 18.1 developer Beta version रोल आउट कर दिया है. सितम्बर में iOS 18.1 लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग के लिए Apple ने इसे लॉन्च किया है. Apple Intelligence, Call Recording जैसे फीचर्स इस अपडेट में के बाद यूज़र्स इस्तेमाल कर पा रहे है. फिलहाल ये अपडेट कुछ ही डिवाइस के लिए अवेलेबल है. The Big Tech Story में बात इसी अपडेट पर. साथ ही बात Nothing Phone 2a Plus और Lenovo Legion Pro 7i, इन दोनों डिवाइस के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस पर. सुनिए सबका मालिक Tech नंदिनी और सायरस के साथ.