Listen

Description

JioPhone Next भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इस फोन को Google के पार्टनरशिप के साथ बनाया जा रहा है. तो ये स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल में कैसा है और क्या सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन के मामले में बेस्ट बाय ऑप्शन है? मानस तिवारी, मुन्ज़िर अहमद और सिमरन श्रीवास्तव इस फ़ोन को इस्तेमाल कर चुके हैं और वो इस 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में दे रहे हैं इसका फ़ुल रिव्यू.