जानी-मानी कोरियन कंपनी LG अब Smartphones नहीं बेचेगी. कंपनी ने स्मार्टफोन्स कारोबार से हटने का फैसला किया है. और इस साल 31 जुलाई तक मोबाइल फोन बिजनेस को बंद करने का पूरा काम हो सकता है. तो LG जैसी बड़ी कंपनी जिसके फ़ोन्स भी बहुत एडवांस थे फिर क्यों वो इसे चला नहीं पाई. इन्हीं कारणों पर इस एपिसोड में बात कर रहे हैं हमारे टेक एक्सपर्ट्स पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी.