NFT का नाम काफी चर्चा में है. इसका चलन भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे लोगों ने इसमें इनवेस्ट किया है, तो क्या बला है ये NFT? क्यों इसकी करोड़ों में वैल्यू है? क्या आपको ख़रीदना और बनवाना चाहिए अपना NFT? इन सब सवालों के जवाब आपको सबका मालिक Tech के इस ख़ास एपिसोड में देंगे NFTically के फाउंडर और CEO तोषेंद्र शर्मा. साथ में हैं हमारे टेक एक्सपर्ट मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव.