वनप्लस आधिकारिक तौर पर ओप्पो के साथ मर्जर कर रही है. हालांकि दोनों ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स ही है लेकिन इस मर्जर को एक ख़ास स्ट्रेटजी के तौर पर देखा जा रहा है. तो दोनों कंपनियां मिलकर स्मार्टफ़ोन में कौन से बदलाव कर सकती हैं? और क्या वनप्लस या ओप्पो का साथ में आना कहीं उनकी पर्सनल ब्रांड वैल्यू को नुकसान तो नहीं पहुंचा देगा? सुनिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद के साथ.