Listen

Description

स्पेन के बार्सिलोना में दुनिया के बड़े टेक्नोलॉजी शो MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन 26 से 29 फरवरी के बीच पूरा हो चुका है. इसमें दुनिया की सभी बड़ी Tech कम्पनीज़ ने अपने इनोवेशन पेश किये. स्मार्ट रिंग, रोबोटिक डॉग, रोलेबल फोन, स्मार्ट EVs, ट्रांसपेरेंट लैपटॉप जैसे अनेकों फ्यूचर गैजेट्स और डिवाइस इस इवेंट में लॉन्च किये गए. तो साल MWC 2024 की और क्या ख़ास बातें रही, सुनिए अमन, नंदिनी और बार्सिलोना से जुड़े सायरस के साथ.