शार्ट वीडियो कॉन्टेंट को Tiktok ने पॉप्युलर बनाया. देखा-देखी Youtube भी एक शॉर्ट्स फॉर्मेट लेकर आया और ये खूब चल भी रहा है. लेकिन अब एक रिपोर्ट से पता चला है कि Youtube shorts अब उसके लॉन्ग-फ़ॉर्म वीडियो के व्यूज खाए जा रहा है. अब यूट्यूब को क्या भय सता रहा है? इसके अलावा iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन और Samsung Galaxy Watch 6 Series के रिव्यू, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में अमन, मानस और आश्री के साथ.