Listen

Description

फ़ोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफ़ोंस का ट्रेंड एक बार फिर बाज़ार में लौट कर आ गया है, लेकिन अभी इनमें टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से क्या कमियां हैं. क्या इन्हें अभी ख़रीदना ठीक होगा? अभी सबसे बाज़ार में मिलने वाले पॉपुलर फ़ोल्डेबल, फ़्लिप स्मार्टफ़ोन कौन से हैं? इसी पर अमन गुप्ता ने इस एपिसोड में बात की मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद के साथ.