भारत सरकार ने फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नेटफ्लिक्स- प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नए गाइडलाइंस जारी की हैं. क्या है इन नई गाइडलाइंस में और इनका आप पर कैसे असर पड़ेगा? क्या आपकी इंटरनेट की फ़्रीडम तो इससे बाधित नहीं होगी? इन्हीं तमाम मुद्दों पर 'सबका मालिक टेक' में गपशप कर रहे हैं हमारे टेक एक्सपर्ट्स पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी.