मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी का क्रेज इन दिनों ख़ूब बढ़ गया है. लोगों को वो फ़ोन चाहिए जिसमें सेल्फ़ी अच्छी आए. और यही वजह है कि मोबाइल फ़ोन की मार्केटिंग अब कैमरा फ़ोन कह कर की जा रही है. इसमें ज्यादा मेगापिक्सल पर ख़ासा ज़ोर रहता है लेकिन क्या अच्छी तस्वीर लेने के लिए मेगापिक्सल का बड़ा नंबर होना ज़रूरी है या कम मेगापिक्सल में कुछ ख़ास फ़ीचर्स के साथ और बेहतर तस्वीरें ली जा सकती है. कैसे चुनें वो फ़ोन जो फ़ोटोग्राफ़ी के लिए शानदार हो. इसी पर पावनी जैन, मुंन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी के साथ लेकर आई हैं 'सबका मालिक Tech'का ये एपिसोड.