आपके फ़ोन की स्पीड प्रोसेसर पर डिपेंड करती है लेकिन इससे जुड़ी टर्मिनोलॉजी बहुत कन्फ्यूज़ करती हैं. इसलिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में हमारे टेक एक्सपर्ट पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी आपके प्रोसेसर से जुड़े हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं. दावा है इसे सुनने के बाद आप बेस्ट प्रोसेसर वाला फ़ोन बहुत आसानी से चुन पाएंगे.