फ़िटनेस बैंड इन दिनों ख़ासे ट्रेंड में हैं. उन लोगों में तो और भी ज़्यादा जो लोग अपनी सेहत को लेकर थोड़े गंभीर हैं और जिम वगैरह जाते हैं. दरअसल फ़िटनेस बैंड बता देता है नींद लेनी है, कितना खाना है और कितनी कैलोरी बर्न करनी है. लेकिन कई बार लोग फ़िटनेस बैंड चुनने में ग़लती कर देते हैं. लोगों को उसके फ़ीचर्स के बारे में तक पता नहीं होता. तो आज के इस पॉडकास्ट में टेक एक्सपर्ट पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी बताएंगे कि कैसे चुना जाए एक एडवांस फ़िटनेस बैंड.