टेक्नोलॉजी में चीज़ें बहुत जल्दी पुरानी हो जाती हैं. अब गैजेट्स को ही ले लीजिए... हर कुछ दिन में किसी न किसी चीज़ में कुछ न कुछ नया आ जाता है. ऐसे में लोगों में नए गैजेट्स लेने की होड़ मच जाती है. लेकिन वो ये तय नहीं कर पाते कि उन्हें ये चाहिए भी है या नहीं, तो इस बार 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी से समझिए कि आपके गैजेट को अपग्रेड करने का सही समय क्या होना चाहिए.