आजकल ऑनलाइन फ़र्ज़ी एड के ज़रिए लोगों से ठगी का चलन भी खूब बढ़ गया है. यहां कई ऐसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के एड की भरमार रहती है जो ख़ूब कम दामों में कोई सामान बेचते हैं और जब इस पर जाकर कुछ ऑर्डर कर देते हैं तो न तो सामान आता है और पैसे भी गंवा बैठते हैं. सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद इसी पर बात कर रहे हैं कि कैसे इस सब से बचा जाए.
प्रड्यूसर: अमन गुप्ता