एप डाउनलोड करने के लिए एंड्रायड यूज़र अमूमन गूगल के प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कई कंपनियों के अपने एप स्टोर भी होते हैं, वहीं एप्पल यूज़र्स के पास सिर्फ़ एप स्टोर है. तो इनमें कौन सा प्लेटफ़ॉर्म यूज़र्स और डेवलपर के लिए बेहतर है. सुनिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद के साथ.