Listen

Description

भारत जल्द अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा Digital Rupee लाने वाला है. बजट 2022-23 में इसकी घोषणा हो चुकी है. तो ये क्या बिटकॉइन का देसी वर्जन होगी? अभी इसके आने में कितनी समस्याएं हैं? UPI है तो सरकार डिजिटल रुपया लेकर क्यों आ रही है? क्या क्रिप्टो की तरह ये भी एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बनेगी और इस पर भी क्या 30 पर्सेंट टैक्स लगेगा? ऐसे ही कई सवालों के जवाब मिलेंगे इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.