रूस-यूक्रेन की जंग का असर लगभग हर क्षेत्र पर हो रहा है तो टेक इससे अछूता कैसे रहेगा. इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में यूक्रेन का भी बहुत योगदान है. कई दिग्गज कंपनियां यूक्रेन में हैं , तो इन पर इस जंग का क्या प्रभाव पड़ रहा है, टेक्नोलॉजी से जुड़ीं कंपनियां इस विवाद को लेकर कैसे रिएक्ट कर रहीं हैं? सुनिए सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.