युद्ध अब मैदानों के साथ-साथ इंटरनेट के मोर्चे पर भी लड़े जाते हैं. इन्हें साइबर वॉर कहा जाता है. तो साइबर वॉर कितने तरह के होते हैं, क्या साइबर हमले एक जगह बैठे बैठे हो जाते हैं? सुनिए ‘सबका मालिक टेक’ के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.