Listen

Description

समय के साथ जिन कंपनियों ने ख़ुद को बदलने की कोशिश नहीं की. लोगों ने उन्हें सिरे से नकार दिया. फोन्स मार्केट की दिग्गज कंपनियां नोकिया, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स से लेकर सैमसंग तक के दिन लद गए और अब ये एक बार फिर अपनी जगह बनाने में लगी हैं. ऐसे ही तमाम स्मार्ट फोन ब्रांड्स की फेलियर स्टोरीज़ और फिर उनके दिन बहुरने के क़िस्सों पर बात कर रहे हैं हमारे टेक एक्सपर्ट पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी.