आज कल बाज़ार में लगभग हर रोज़ नए फ़ोन आ रहे हैं और हर फ़ोन अपने ही पिछले लॉन्च्ड फ़ोन से बेहतर होने के दावा करता है. प्रोसेसर, कैमरा जैसे कई फीचर्स के नाम पर कुछ कपनियां यूज़र के साथ धोखा करती हैं. तो कैसे चलता है ये खेल, सुनिए सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मुन्ज़िर अहमद और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.