Listen

Description

कोरोना महामारी के दरम्यान स्थिति संभालने में टेक्नोलॉजी ने एक बड़ी भूमिका निभाई है. लोग ये मानते भी हैं इस तरह की त्रासदी अगर पहले के समय में आई होती तो शायद इससे निपटना शायद नामुमकिन होता. तो टेक्नोलॉजी ने कैसे आपको सुरक्षित और स्वस्थ रखा और रख रही है. इसी पर है इस बार का सबका मालिक टेक ये एपिसोड. सुनिए पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी के साथ.