Listen

Description

शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok जल्द ही भारत में वापसी कर सकता है. इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने इंडियन पेटेंट ऑफिस में नया ट्रेडमार्क फाइल किया है. तो ये वापसी कैसे होगी, क्या बदलाव हो सकते हैं और कैसे काम करता है टिक टॉक का एल्गोरिदम कि इस पर लोग रातों रात स्टार बन गए. सुनिए सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में पावनी जैन, मानस तिवारी और मुन्ज़िर अहमद के साथ.