1925 में जॉन लॉगी बेयर्ड ने सबसे पहले मैकेनिकल टीवी बनाया था फिर 1927 में इलेक्ट्रॉनिक टीवी आए... तब से लेकर अब तक टीवी बहुत बदल गया है. ज़माने के साथ स्मार्ट हो गया है. लेकिन अब भी कई लोगों के यहां पुरानी टेक्नोलॉजी वाले टीवी हैं, वो नया टीवी लेने का सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कौन सा लें क्या फ़ीचर्स ज़रूरी हैं. तो पावनी जैन, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी आपकी सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में वो उलझन दूर कर देंगे. सुनिए.