ट्विटर के अब नए मालिक दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं एलॉन मस्क. उनके आने बाद ट्विटर में क्या बदलाव होंगे? कैसे वो इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री स्पीच को बढ़ावा देंगे? ऐसे कई सवालों पर सबका मालिक टेक के इस एपिसोड में बात कर रहे हैं सिमरन श्रीवास्तव, मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी.