घर से काम के दौरान पॉडकास्ट की लोकप्रियता क्यों बढ़ी? ब्रिटेन से भारत आने वाले लोगों पर क्यों हटा दी गई पाबंदियां? दो गज की दूरी घटने से 25 फीसदी कम हुआ वैक्सीन का असर? चीन में बाढ़ के पानी से कोयले के दाम कितने बढ़े? छठ पूजा को लेकर गरमाती राजनीति पर क्या है केंद्र का रुख? सुनिए चंद मिनटों में देश-दुनिया के अख़बारों की सुर्ख़ियां जमशेद क़मर सिद्दीकी और ख़ुशबू के साथ.