Delhi Capitals के किस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा निराश किया है और पंत की टीम कहाँ कमज़ोर पड़ रही है, KKR को अब तक सही कॉम्बिनेशन क्यों नहीं मिल पा रहा है, Gujarat Titans ने हार में भी क्या पॉज़िटिव ढूंढ़ लिया, RCB के क्वालीफाई करने के कितने चांसेज़ लग रहे हैं और घटिया अंपायरिंग पर बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में राहुल रावत, मानस तिवारी, अंकित सिंह और कुमार केशव के साथ.