सनराइज़र्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ तूफ़ानी जीत दर्ज की. टीम ने 166 रनों के लक्ष्य को दस ओवर से कम में भी हासिल कर उसे बौना बना दिया. तो हैदराबाद में लखनऊ सुपरजाएंट्स का ये हश्र क्यों हुआ, टूर्नामेंट के इस फेज़ में लगातार दो बड़ी हार झेलने के बाद क्या लखनऊ बाउंस बैक कर पाएगी, केएल राहुल और LSG के मालिक के बीच जो बहस हुई, वो कितनी जायज है, टीम मालिकों का खिलाड़ियों के साथ बर्ताव कैसा होना चाहिए और आज PBKS vs RCB के मैच में दोनों टीमों के सामने क्या मोटिवेशन होगा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत