चेन्नई में आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का आग़ाज़ हो रहा है. रोहित शर्मा खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे, जबकि विराट कोहली के कंधों पर अपनी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी. सभी की नजरें अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी पर भी टिकी होंगी. युवा कप्तान संजू सैमसन और ऋषभ पंत कितना न्याय कर पाएंगे और कौन से वो खिलाड़ी हैं जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आईपीएल की टें टें सीजन-2 के पहले एपिसोड में इन सभी मसलों पर सुनिए विश्व मोहन मिश्रा, मानस तिवारी, कुलदीप मिश्र और कुमार केशव की ये बतकही.