इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का एक हफ्ता बीत चुका है. पिछले एक हफ्ते के हाई पॉइंट्स क्या रहे, संजू सैमसन का सिंगल न लेना कितना सही था, धोनी की टीम का आत्मविश्वास क्यों डिगा हुआ है, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के मुंह से हार क्यों खींच लाई, सबसे मजबूत टीम कौन नज़र आ रही है, किन खिलाड़ियों ने ख़ुद को प्रूव किया है और किन्हें अभी प्रूव करने की ज़रूरत है, इन सब मसलों पर सुनिए कुमार केशव, मानस तिवारी, विपिन किराड और विश्वमोहन मिश्र की बतकही.