इंटरनेशनल सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ़ तक क्यों नहीं पहुंच पाई, टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स किस बात को लेकर परेशान होगी, हार की हैट्रिक लगाकर चेन्नई सुपरकिंग्स का मनोबल तो नहीं टूटा होगा, क्या RCB के पास कप जीतने का सुनहरा मौका है, KKR सबसे मज़बूत टीम क्यों दिख रही है, PBKS और RR ने अपने पैरों पर कैसे मारी कुल्हाड़ी और SRH के किस गेंदबाज़ ने मचाई सनसनी, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और विश्व मोहन मिश्रा के साथ कुमार केशव की बतकही.