दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर्स की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. दिल्ली की इस जीत के नायक कौन रहे, इस सीजन में दिल्ली के सक्सेस में कप्तान ऋषभ पंत का कितना रोल रहा है, DC की सबसे अच्छी बात क्या है और क्या संजू सैमसन का कैच सफ़ाई से पकड़ा गया था? इसके अलावा आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुक़ाबले का विजेता कौन होगा, दोनों टीमों में किसके क्वालीफाई करने के चांसेज़ ज़्यादा हैं, टीम कॉम्बिनेशन से लेकर दोनों टीमों की राइवलरी और पिच के मिज़ाज पर चर्चा सुनिए, 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह