Gujarat Titans के ख़िलाफ़ Mumbai Indians की एकतरफ़ा हार क्यों हुई, Abhinav Manohar के अलावा GT की जीत के सूत्रधार कौन कौन रहे, MI की तरफ से कौन सी गलतियां दोहराई गईं और Nehal Wadhera की असल परीक्षा कब होगी? IPL 2023 आधा निकल चुका है तो mid-season टीम कैसी बनेगी, किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? इसके अलावा आज RCB vs KKR मैच में किस टीम की जीत की उम्मीद ज़्यादा है, दोनों टीमों के Playing 11, Chinnaswamy की pitch और दूसरे important stats पर मज़ेदार चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती / नितिन रावत